एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन को तलाक दे दिया. दरअसल, दुल्हन ने चुपके से सुहाग रात का वीडियो बना लिया था और होटल के एक कर्मचारी ने उसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया.
दूल्हे का नाम जाहिर नहीं किया गया है. उसने यह कहते हुए तलाक मांगा कि दुल्हन ने उसकी प्राइवेसी का हनन किया है. मामला सऊदी अरब के रियाद का है.
सऊदी अरब की न्यूज साइट ओकाज अल योम के मुताबिक दुल्हन ने चुपचाप होटल के कमरे में वीडियो कैमरा छिपा दिया था और एक घंटे तक पूरे दृश्य को कैद करती रही.
लेकिन वह कैमरे को वहीं भूल गई. कैमरा होटल के एक कर्मचारी के हाथ लग गया, जिसने फुटेज देखने के बाद उसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया.
No comments:
Post a Comment