Thursday, 21 November 2013

खूबसूरत महिला राजनेता की सेक्‍सी तस्‍वीर



photos for the woman to make my life as a diplomat are thinking about.

Tuesday, 12 November 2013

aisa underwear hua taiyaar, jo rokega balaatkaar

एंटी-रेप अंडरवीयर
रेप की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर आजकल एंटी-रेप अंडरवियर बनाए जा रहे हैं, इसी क्रम में एक और प्रयोग किया गया है. रेपिस्टों से बचने के लिए AR Wears के नाम से बनाई गई पैंट्स की खासियत है कि इसे चीरा या फाड़ा नहीं जा सकता है.
इसी साल पेश की गई इलेक्ट्रिक शॉक वाली एंटी-रेप अंडरवियर से ये बिल्कुल अलग है. AR Wears पहनने वाली महिला इसके कट-प्रूफ ग्रिप में होती है और साथ ही एडजेस्टेबल स्ट्रैप से कमर पर निशान भी नहीं बनते हैं.
AR Wears को बनाने वालों का दावा है कि इसका मकसद एक ओर जहां महिलाओं को रेप से बचाना है तो दूसरी ओर उन्‍हें कंफर्टेबल भी महसूस कराना है. दावा किया गया है कि इसे पहनकर महिलाएं रात-देर रात अकेले घर लौटने, अकेले यात्रा करने और नाइट-आउट जाने में सुरक्षित महसूस करेंगी.
न्यूयॉर्क की रूथ और युवल ने मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम किया. उन्होंने बताया कि सालों की रिसर्च के बाद उन्होंने AR Wears को बनाया गया.

Saturday, 9 November 2013

पत्‍नी ने बनाया सुहागरात का वीडियो, पति ने दिया तलाक

एक दूल्‍हे ने अपनी दुल्‍हन को तलाक दे दिया. दरअसल, दुल्‍हन ने चुपके से सुहाग रात का वीडियो बना लिया था और होटल के एक कर्मचारी ने उसे ऑनलाइन पोस्‍ट कर दिया.
दूल्‍हे का नाम जाहिर नहीं किया गया है. उसने यह कहते हुए तलाक मांगा कि दुल्‍हन ने उसकी प्राइवेसी का हनन किया है. मामला सऊदी अरब के रियाद का है.
सऊदी अरब की न्‍यूज साइट ओकाज अल योम के मुताबिक दुल्‍हन ने चुपचाप होटल के कमरे में वीडियो कैमरा छिपा दिया था और एक घंटे तक पूरे दृश्‍य को कैद करती रही.
लेकिन वह कैमरे को वहीं भूल गई. कैमरा होटल के एक कर्मचारी के हाथ लग गया, जिसने फुटेज देखने के बाद उसे ऑनलाइन पोस्‍ट कर दिया.